यूपी में ‘प्लेटिनम लाइन लग्जरी बस सेवा’ - Zee News हिंदी

यूपी में ‘प्लेटिनम लाइन लग्जरी बस सेवा’

लखनऊ : उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने यात्रियों की आरामदेह यात्रा के लिए ‘प्लेटिनम लाइन लग्जरी बस सेवा’ की शुरुआत कर दी है। परिवहन मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने शुक्रवार को आलमबाग बस स्टेशन से परिवहन निगम की ‘प्लेटिनम लाइन लग्जरी बस सेवा’ की पहली बस को हरी झंडी दिखाकर झांसी के लिए रवाना किया।

 

परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रथम चरण में छह बसों से इस सेवा का शुभारंभ किया गया है, जो लखनऊ-झांसी, लखनऊ-दिल्ली (वाया आगरा), लखनऊ-गोरखपुर तथा लखनऊ-वाराणसी मार्ग पर चलेंगी। उन्होंने कहा कि आगामी माह में ‘प्लेटिनम लाइन लग्जरी बस सेवा’ के बेड़े में 64 और लग्जरी बसें जुड़ जाएंगी और इसे राज्यीय एवं अंतरराज्यीय मार्गों पर संचालित किया जाएगा। यह बसें आरामदेह और वातानुकूलित हैं, जिसमें लैपटॉप, मोबाइल चार्जर एवं रीडिंग लाइट की व्यवस्था के साथ यात्रियों के मनोरंजन के लिए आडियो विजुअल की व्यवस्था है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 28, 2012, 16:06

comments powered by Disqus