Last Updated: Friday, December 16, 2011, 06:50
जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में प्रशासन ने बहुजन समाज पार्टी के आपराधिक छवि वाले सांसद धनंजय सिंह समेत पांच लोगों पर गैंगस्टर कानून के तहत कार्यवाही की है।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि जिले के केराकत क्षेत्र में पिछले साल हुए दोहरे हत्याकांड मामले में गिरफ्तार किये गए जौनपुर से बसपा सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ गुरुवार को गैंगस्टर कानून के तहत कार्यवाही की गयी है।
उन्होंने बताया कि सिंह के अलावा आशुतोष सिंह, डब्बू सिंह, पुनीत सिंह और संदीप सिंह के खिलाफ भी गैंगस्टर कानून लगाया गया है।
गौरतलब है कि पिछले साल एक अप्रैल को जिले के केराकत क्षेत्र स्थित बेलाव घाट निवासी संजय निषाद तथा नंदलाल नामक व्यक्तियों की हत्या की साजिश रचने के आरोप में धनंजय सिंह इस वक्त जिला कारागार में बंद हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 16, 2011, 12:20