यूपी में भारी बारिश, 20 की मौत - Zee News हिंदी

यूपी में भारी बारिश, 20 की मौत

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में मूसलाधार बारिश से पिछले 24 घंटों के दौरान मकान ढहने और आकाशीय बिजली गिरने से हए हादसो में 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई. राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रविवार को मूसलाधार बारिश हुई.


राजधानी में जहां 135 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई वहीं सोनभद्र और मिर्जापुर में सर्वाधिक 180 मिलीमीटर बारिश मापी गई. भारी बारिश के बीच मकान और दीवार गिरने से फरुखाबाद, इलाहाबाद, लखनऊ, इटावा, फतेहपुर, चित्रकूट, उन्नाव और हरदोई में 15 लोगों की मौत हो गई. इलाहाबाद और प्रतापगढ़ जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गई.


आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि वर्षा जनित हादसों का शिकार हुए लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से मदद दी जाएगी. सबसे ज्यादा कहर बरपाने वाली घाघरा नदी बाराबंकी, गोंडा और बहराइच जिलों में पहले से ही खतरे के निशान से 10 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी. मौसम विभाग के निदेशक जे.पी.गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के मध्य और दक्षिणी हिस्से में तेज बारिश की सम्भावना है.


First Published: Monday, August 15, 2011, 11:48

comments powered by Disqus