Last Updated: Sunday, March 11, 2012, 14:31
मुजफ्फरनगर : सरकारी नौकरियों में समुदाय के लिये आरक्षण की मांग को लेकर पड़ोसी हरियाणा में जारी जाट आंदोलन उत्तर प्रदेश के हिस्सों में भी फैल गया है जहां प्रदर्शनकारियों ने जारी आन्दोलन को समर्थन देते हुए दो विभिन्न जगहों में सड़क अवरूद्ध किये।
पुलिस ने बताया कि जाट आरक्षण कार्य समिति के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने शनिवार को यहां बेनसी गांव के पास दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमर्ग को अवरूद्ध किया। हरियाणा की सीमा से लगे पडौसी प्रबुद्धनगर जिले में झिनझाना कस्बे के पास करनाल-मेरठ राजमार्ग को अवरूद्ध किया।
पुलिस ने बाद में आंदोलनकारी भीड को नियंत्रित किया और सड़क परिवहन सुचारू किया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 11, 2012, 20:01