Last Updated: Friday, September 20, 2013, 14:05

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में अपनी रैलियों को हरी झंडी दे दी है। खास बात यह है कि उप्र में होने वाली तीनों रैलियों में मोदी के साथ पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे। तीनों रैलियां कांग्रेस के गढ़ में आयोजित की जा रही हैं।
भाजपा का चेहरा बन चुके मोदी ने फिलहाल उत्तर प्रदेश में तीन रैलियों को मंजूरी दी है। ये रैलियां उप्र के कानपुर, झांसी और बहराइच में होंगी। दिलचस्प बात यह है कि तीनों जगहों पर वर्तमान में कांग्रेस के सांसद हैं और ये क्षेत्र कांग्रेस के गढ़ माने जाते हैं।
मोदी की पहली रैली कानपुर में 15 अक्टूबर को है। यहां से कांग्रेस सांसद श्रीप्रकाश जायसवाल वर्तमान में केंद्रीय कोयला मंत्री हैं। कोयला घोटाले में भी जायसवाल की काफी फजीहत हुई है। मोदी की रैली भी काफी सोच समझकर ही जायसवाल के गढ़ में रखी गई है। यहीं से मोदी का चुनावी शंखनाद होगा।
कानपुर के बाद मोदी की अगली रैली झांसी में 25 अक्टूबर को रखी गई है। यहां से कांग्रेस सांसद प्रदीप जैन आदित्य वर्तमान में केंद्र सरकार में मंत्री हैं। मोदी की तीसरी रैली बहराइच में आठ नवंबर को रखी गई है। ऐसा माना जा रहा है कि अयोध्या की सीमा से सटे इस जिले में मोदी की रैली भाजपा की रणनीति का एक अहम हिस्सा है। अयोध्या न ले जाकर भाजपा मोदी की रैली उससे सटे किसी जिले में कराना चाहती है।
उल्लेखनीय है कि उप्र भाजपा की ओर से पूरे राज्य में मोदी की आठ रैलियों का प्रस्ताव भेजा गया था। भाजपा ने सांगठनिक लिहाज से उप्र को आठ क्षेत्रों में विभाजित किया हुआ है और प्रदेश नेतृत्व की यह कोशिश है कि हर क्षेत्र में मोदी की कम से कम एक रैली रखी जाए।
यूपी भाजपा की ओर से जो प्रस्ताव भेजा गया था, उसमें वाराणसी, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ , मुजफ्फरनगर, मेरठ और मुरादाबाद में रैली आयोजित कराने की योजना थी। लेकिन इनमें से केवल तीन रैलियों को ही मोदी की मंजूरी मिली है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि फिलहाल नरेंद्र मोदी की तीन रैलियों की मंजूरी मिली है। ये तीनों रैलियां कानपुर, झांसी और बहराइच में होंगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 20, 2013, 14:05