Last Updated: Thursday, January 12, 2012, 10:24

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अगले कुछ दिनों में एक विजन दस्तावेज जारी करने जा रही है, जिसके माध्यम से वह जनता के सामने सूबे के विकास को लेकर पार्टी के एजेंडे को प्रस्तुत करने का प्रयास करेगी। भाजपा द्वारा जारी किए जाने वाले विजन दस्तावेज में राज्य के विकास का खाका प्रस्तुत किया जाएगा और साथ ही महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को प्रमुखता दी जाएगी।
भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पार्टी जल्द ही एक विजन दस्तावेज जारी करने जा रही है। इसे लगभग तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि विजन दस्तावेज वरिष्ठ नेता केशरीनाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में तैयार किया जा रहा है और इसे अगले कुछ दिनों में जारी किया जाएगा। प्रवक्ता ने कहा कि बसपा और कांग्रेस महंगाई, कानून-व्यवस्था और कुपोषण से हो रही मौतों के मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए नूरा कुश्ती में लगे हुए हैं।
पाठक ने कहा कि बसपा ने राज्य में पांच साल तक शासन किया तथा केंद्र में सात साल से कांग्रेस राज करी है लेकिन मुस्लिम आरक्षण हो या प्रदेश का विभाजन, सभी मुद्दों पर भ्रम फैलाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। पाठक ने कहा कि विजन दस्तावेज में इन सभी सवालों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। क्योंकि जनता इन पार्टियों से अपने सवालों का जवाब मांग रही है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 12, 2012, 15:54