Last Updated: Wednesday, October 24, 2012, 09:43

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता एवं राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त उत्तर प्रदेश खादी ग्राम उद्योग बोर्ड के अध्यक्ष नटवर लाल गोयल को मंगलवार को स्थानीय समाचारपत्रों के छायाकारों के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। मामले के तूल पकड़ने के बाद सपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गोयल से राज्यमंत्री का दर्जा वापस लेने के साथ उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया।
आरोप है कि राजधानी के लालबाग इलाके में कब्जा करके अवैध निर्माण करा रहे गोयल ने मंगलवार को दो छायाकारों को बंधक बनाकार उनकी पिटाई की। छायाकार इस अवैध निर्माण की फोटो लेने गए थे।
छायाकारों की शिकायत पर पुलिस ने गोयल के देर शाम गोयल के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए गोयल से राज्यमंत्री का दर्जा वापस लेने के साथ उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 24, 2012, 09:40