यूपी में सपा भी लाएगी अविश्वास प्रस्ताव - Zee News हिंदी

यूपी में सपा भी लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

 

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) ने भी गुरुवार को कहा कि वह आगामी 21 नवम्बर को शुरू हो रहे राज्य विधानमंडल सत्र के दौरान सूबे की मायावती सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी।

 

राज्य विधानसभा में सपा तथा विपक्ष के नेता शिवपाल सिंह यादव ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि हम प्रदेश की भ्रष्ट मायावती सरकार के खिलाफ आगामी विधानमंडल सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे। गौरतलब कि भाजपा के उपाध्यक्ष कलराज मिश्र तथा कुछ अन्य नेताओं ने कल आगामी विधानमंडल सत्र में मायावती सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही थी।

यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था और विकास की स्थिति लगातार खराब हो रही है और सिर्फ सपा ही इस स्थिति से निपटने में सक्षम है।

 

उत्तर प्रदेश सरकार पर घोटाले करने का आरोप लगाते हुए यादव ने कहा कि प्रदेश के नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का घोटाला हुआ है जबकि 40 हजार करोड़ रुपये पार्को तथा स्मारकों के निर्माण पर फूंक दिए गए।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, November 17, 2011, 20:24

comments powered by Disqus