यूपी में साथ आ सकते हैं तृणमूल-जद(यू) - Zee News हिंदी

यूपी में साथ आ सकते हैं तृणमूल-जद(यू)

 

नई दिल्ली : सहयोगी कांग्रेस के साथ विवादों के बीच तृणमूल कांग्रेस उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव राजग सहयोगी जनता दल यूनाइटेड के साथ लड़ने की योजना बना रही है, लेकिन अभी तक इस पर कुछ प्रगति नहीं हुआ है।

 

देश स्तर की पार्टी बनने को इच्छुक तृणमूल 403 सदस्यीय उत्तरप्रदेश विधानसभा में कम से कम 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है। तृणमूल नेता और केंद्रीय मंत्री सुल्तान अहमद ने शुक्रवार को यहां पर कहा कि अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है। लेकिन हम अभी भी जेडीयू के साथ बातचीत कर रहे हैं।

 

उन्होंने यह टिप्पणी उत्तरप्रदेश चुनाव के लिए 37 पार्टी उम्मीदवारों की सूची जारी करने के अवसर पर दी। राजग संयोजक और जदयू प्रमुख शरद यादव और महासचिव केसी त्यागी ने दोनों पार्टियों के बीच बातचीत की पुष्टि की।

 

त्यागी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दोनों पार्टियों के बीच सीटों के तालमेल की संभावना को लेकर हमने आरंभिक चर्चा की है। जब उनसे पूछा गया कि तृणमूल द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी करना क्या बातचीत टूटने के संकेत है इस पर उन्होंने कहा कि हमारे दरवाजे खुले हैं।

(एजेंसी)

First Published: Friday, January 20, 2012, 22:12

comments powered by Disqus