Last Updated: Friday, October 12, 2012, 12:03

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) का अपहरण करने के आरोपों से घिरे सूबे के राजस्व राज्यमंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
सिंह ने बताया ‘मैं समाजवादी पार्टी (सपा) का समर्पित कार्यकर्ता हूं और मैंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र तथा प्रदेश की एक विधायक की हैसियत से सेवा करता रहूंगा।’ इस्तीफा देने का कारण पूछे जाने पर उन्होंने कहा ‘मेरा मानना है कि कुछ लोग बेवजह विवाद में मेरा नाम घसीटकर सपा की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं।’
गौरतलब है कि परसों मीडिया में आयी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के राजस्व एवं पुनर्वास राज्यमंत्री विनोद सिंह उर्फ पंडित सिंह ने अपने पसंदीदा लोगों को अनुबंध पर रखे जाने वाले डाक्टरों की सूची में शामिल करने से मना किये जाने पर गोंडा के सीएमओ डाक्टर एसपी सिंह को अगवा करा लिया था।
हालांकि पंडित सिंह ने पहले ही दिन से इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे उनकी छवि खराब करने की राजनीतिक साजिश करार दिया था।
प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अहमद हसन ने बताया था कि सरकार ने इस मामले की जांच के लिये अपर स्वास्थ्य निदेशक की अगुवाई में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है जिसे आज अपनी रिपोर्ट सौंपनी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 12, 2012, 11:16