Last Updated: Tuesday, March 19, 2013, 10:04

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के फूलपुर क्षेत्र में चार युवकों ने एक लड़की को अगवा करके उससे कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि फूलपुर के जगदीशपुर गांव में रहने वाली 18 वर्षीय एक लड़की कल शाम ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी। रास्ते में एक छोटे भारवाहक पर सवार कुछ लोगों ने उसे अगवा कर लिया था।
उन्होंने बताया कि इसके विरोध में ग्रामीणों ने आजमगढ़-लखनउ राजमार्ग पर रास्ता भी जाम किया था। इस पर हरकत में आयी पुलिस ने इलाके से बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी करके सघन जांच शुरू कर दी। इसी बीच, मोटरसाइकिल से आए दो लोग अगवा लड़की को गांव के पास फेंककर चले गए। सूत्रों ने बताया कि लड़की ने घर पहुंचकर परिजन को बताया कि चार लोगों ने उसका अपहरण करके उससे बलात्कार किया था।
उन्होंने बताया कि लड़की का चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद पुलिस ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 19, 2013, 10:04