यूपी विधानमंडल का बजट सत्र 14 फरवरी से

यूपी विधानमंडल का बजट सत्र 14 फरवरी से

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानमंडल के कल शुरु हो रहे बजट सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। जहां एक ओर सत्तारुढ समाजवादी पार्टी सरकार आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोकलुभावन बजट पेश करके वाहवाही लूटना चाहेगी, तो दूसरी ओर विपक्षी दल कानून एवं व्यवस्था से लेकर विकास के मुद्दे पर उसे घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं। बजट सत्र से पहले राज्यपाल बी एल जोशी कल विधानमंडल के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करेंगे, जिसका भाजपा ने बहिष्कार करने का निर्णय किया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, फिलहाल बजट सत्र के लिए 26 दिन की बैठकों का कार्यक्रम तय किया गया है। वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव वित्तीय वर्ष 2013-14 का बजट पेश करेंगे। यह उनकी सरकार का दूसरा बजट होगा। बजट पारित करवाने की अंतिम तिथि 21 मार्च निर्धारित की गयी है।

प्रतिपक्षी दलों के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य प्रतिपक्षी दल बसपा सहित भाजपा, कांग्रेस एवं राष्ट्रीय लोकदल कानून एवं व्यवस्था की कथित रुप से बिगड़ती स्थिति, महिला उत्पीड़न की घटनाओं और राज्य के कई भागो में हुए साम्प्रदायिक संघषरें एवं तनाव के मुद्दे पर भी सरकार को कटघरे में खड़ा करेंगे।

इसके अलावा कुंभ के दौरान 36 लोगों की मौत के हादसे पर भाजपा ने राज्यपाल के अभिभाषण का बहिष्कार करने की घोषणा के साथ जहां अपना रूख साफ किया है, अन्य पार्टियां भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरने मे कोई कोर-कसर छोड़ने वाली नहीं हैं। भाजपा प्रवक्ता हृदय नारायण दीक्षित मुख्यमंत्री अखिलेश के इस बयान की आड़ में कि अधिकारियो ने कुंभ में पूरी जिम्मेदारी से काम किया, पहले ही इस मामले में राज्य सरकार के जांच की प्रामाणिकता पर सवाल उठाते हुए इस मामले की जांच उच्च न्यायालय के पीठासीन न्यायाधीश से कराये जाने की मांग कर चुके हैं।

भाजपा विधानमंडल दल के नेता हुकुम सिंह ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री अखिलेश ने कुंभ में हुए हादसे के लिए राज्य सरकार की जिम्मेदारी स्वीकार करने के बजाय मेला व्यवस्था के लिए अधिकारियों की प्रशंसा करके एक तरीके से उन्हें क्लीनचिट दे दी है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी राज्यपाल संस्था का सम्मान करती है लेकिन उनके द्वारा पढ़ा जाने वाला अभिभाषण प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा तैयार किया जाता है। इसलिए उनकी पार्टी ने अभिभाषण के बहिष्कार का निर्णय लिया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 13, 2013, 20:43

comments powered by Disqus