Last Updated: Tuesday, January 17, 2012, 05:27
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में फिल्मी ग्लैमर का तड़का भी लगेगा और चुनावी रण की जमीन पर अनेक नामचीन फिल्मी सितारे उतरकर प्रचार करते नजर आएंगे।
कई पार्टियों के लिए इन फिल्मी सितारों की मौजूदगी एक दस्तूर है तो कुछ पार्टियों की चुनावी नैया पार लगने की उम्मीदें एक हद तक इन सितारों पर टिकी हैं। वैसे तो प्रदेश की विभिन्न पार्टियां फिल्मी सितारों की चमक को वोटों में तब्दील करने का ख्वाब देख रही हैं, लेकिन इसमें बुंदेलखण्ड कांग्रेस सबसे आगे नजर आती है।
अभिनेता से राजनेता बने बुंदेलखण्ड कांग्रेस के अध्यक्ष राजा बुंदेला बुंदेलखण्ड की जनता को आकर्षित करने के लिए न सिर्फ फिल्मी सितारों बल्कि स्थानीय लोक कलाकारों की भी मदद लेने जा रहे हैं। बुंदेला ने बताया कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर, नाना पाटेकर, अभिनेत्री सुष्मिता सेन, जाने-माने निर्देशक सतीश कौशिक, चरित्र अभिनेता रघुवीर यादव, आशुतोष राणा, राजपाल यादव तथा गोविंद नामदेव ने आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के लिए प्रचार करने पर रजामंदी दे दी है।
बुंदेला ने बताया कि वह सलमान खान तथा गोविंदा को भी बुंदेलखण्ड कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं और वह इसके लिए जल्द ही मुम्बई जाएंगे। उन्होंने बताया कि बुंदेलखण्ड की जनता को भावनात्मक रूप से पार्टी के साथ जोड़ने के लिए वह प्रचार कार्य में क्षेत्र के लोकसंगीत सम्राट कहे जाने वाले देशराज पटेरिया और राम किशोर यादव उर्फ मुखिया की भी मदद लेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 17, 2012, 10:57