Last Updated: Wednesday, March 13, 2013, 13:22
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के एटा जिले में सीओ के तौर पर तैनात एक पुलिस उपाधीक्षक बुधवार को अपने सरकारी आवास में संदिग्ध हालात में मृत पाए गए। एटा के पटियाली सीओ के तौर पर तैनात पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र सिंह सावंत बुधवार सुबह गंगधुंधवारा थाना क्षेत्र स्थित अपने सरकारी आवास में मृत पाए गए।
जिले के अपर पुलिस अधीक्षक आर. एन. सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि सावंत सरकारी आवास में अकेले रहते थे। उनका परिवार मेरठ में रह रहा था। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह हृदयाघात से मौत का मामला लगता है। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण सामने आ सकेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 13, 2013, 13:22