Last Updated: Saturday, June 30, 2012, 18:41
रायबरेली (यूपी): उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले की एक अदालत ने करीब 16 साल पुराने सामूहिक हत्याकांड मामले के 12 आरोपियों को आज उम्रकैद की सजा सुनाई।
अभियोजन पक्ष के अनुसार, 19 जून 1996 की शाम ढोढनपुर गांव में एक शादी में शिरकत करने आये एक ही परिवार के सदस्यों, अब्बास, हसीम, वसीम, जाफर, उमर तथा फिरोज नामक व्यक्तियों की चुनावी रंजिश को लेकर हत्या कर दी गयी थी।
इस मामले में ढोढनपुर गांव के ही निवासियों सईद, शमीम, शाकिर, सदाकत, जहीर, साजिद, मुराद, कमाल तथा अवतार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। बाद में जांच के दौरान मुकदमे में अभियुक्त के तौर पर माजिद, साजिद और रफीक नामक व्यक्तियों के नाम भी जोड़ दिये गये थे।
अपर जिला न्यायाधीश रमेश चन्द्र (द्वितीय) ने गुरुवार को दोनों पक्षों को सुनने के बाद इन आरोपियों को दोषी मानते हुए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था, जिसे आज उम्रकैद तथा 10-10 हजार रुपए जुर्माने की सजा के तौर पर सुनाया गया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 30, 2012, 18:41