Last Updated: Saturday, March 17, 2012, 15:42
ज़ी न्यूज ब्यूरोलखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन तो हुआ पर नए मुख्मंत्री अखिलेश यादव के लिए सपा कार्यकर्ता ही बड़ी चुनौती बनकर खड़े हो गए हैं। कानून व्यवस्था को मुंह चिढ़ाते हुए शनिवार को हमीरपुर में दिन दहाड़े बदमाशों ने एक बसपा समर्थक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने सपा का झंडा लगे जीप में सवार होकर भाग रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त असलहे बरामद किए हैं।
हमीरपुर जनपद के मौदहा कोतवाली के परछा गांव में शनिवार को विधानसभा चुनाव में हुए मामूली विवाद को लेकर स्व़ नाजिर खां के एकलौते बेटे सलमान खां (22) को गोली मार दी, अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मौदहा से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) उम्मीदवार रहे फतेह खान ने बताया कि विधानसभा चुनाव में मृतक युवक उनका प्रचार करता रहा है, चुनाव प्रचार को लेकर मतदान के दिन भी आरोपियों से विवाद हुआ था।
पुलिस क्षेत्राधिकारी मौदहा रमेश भारतीय ने बताया कि एक बुलेरो जीप से पौथिया की ओर जा रहे आरोपी रऊफ, जावेद, परवेज व बच्चा बाबू को छानी बुजुर्ग गांव के पास से बिवांर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी रायफल व एक देशी तमंचा व जीप भी बरामद की गयी है। पुलिस आरोपियों से हत्या के कारणों की जानकारी ले रही है।
First Published: Saturday, March 17, 2012, 22:06