यूपी: हवालात में मौत मामले में 4 निलंबित - Zee News हिंदी

यूपी: हवालात में मौत मामले में 4 निलंबित


लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में हवालात में एक शख्स की मौत के सिलसिले में थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। भाई से झगड़े के बाद खीरी पुलिस थाने में रविवार को लाए गए भवानी प्रसाद (55) की देर रात मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि भवानी को हवालात में बेरहमी से पीटा गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने इससे इंकार करते हुए कहा कि भवानी की मौत बीमारी के कारण हुई।

 

इस मामले में थाना प्रभारी सहित चार पुलिस कर्मियों को निलम्बित कर दिया गया है। लखीमपुर खीरी के वरिष्ठ अधीक्षक राजेंद्र सिंह ने सोमवार को आईएएनएस को बताया, "प्रथम दृष्टया पिटाई के आरोप सही पाए जाने के बाद आज थाना प्रभारी रवि कुमार तथा तीन अन्य पुलिस कर्मियों को निलम्बित कर सभी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। सिंह ने बताया कि घटना की मेजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

(एजेंसी)

First Published: Monday, April 2, 2012, 15:37

comments powered by Disqus