यूपी: हादसे में एक ही परिवार के चार की मौत

यूपी: हादसे में एक ही परिवार के चार की मौत

एटा : उत्तर प्रदेश में एटा जिले के रिजोर क्षेत्र में एक जीप तथा ट्रक की जबरदस्‍त टक्कर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु हो गई तथा छह अन्य जख्मी हो गए।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि कल देर रात रिजोर क्षेत्र नगला कंधोरी गांव से एक मरीज को लेकर एटा जा रही जीप की सिंहपुरा गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गयी। इस हादसे में राहुल (30), उसकी मां कपूरा (52) तथा उनके रिश्तेदार मुनेश (36) तथा उसकी पत्नी अरंतू (32) की मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि हादसे में छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 6, 2013, 12:59

comments powered by Disqus