यूपी: हादसों में 14 लोग मरे, 30 जख्मी

यूपी: हादसों में 14 लोग मरे, 30 जख्मी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में सोमवार को हुए हादसों में सात महिलाओं समेत 14 लोगों की मौत हो गयी तथा 30 अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में यात्रियों से भरे एक टेम्पो के सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराने से संदीप (35), दर्शन लाल (50), गायत्री (52), राजेन्द्र प्रसाद (57), वीरबाला (50), शशि गुप्ता (55) तथा शशि बाला (40) नामक व्यक्तियों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना में छह अन्य लोग जख्मी भी हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, फैजाबाद जिले में महाराजगंज क्षेत्र के बरईपार गांव के नजदीक एक टेम्पो और रोडवेज बस की टक्कर में इंद्रदेव त्रिपाठी (55), मालती (52), रीमा (31), शिखा (18) तथा टेम्पो चालक मंगरू यादव (35) की मृत्यु हो गई।

एक अन्‍य हादसे में बलिया जिले के रेवती क्षेत्र में आज यात्रियों से भरे एक टेम्पो के बेकाबू होकर पलट जाने से उस पर सवार एक लड़के की मौत हो गयी तथा 13 अन्य जख्मी हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रेवती क्षेत्र के हड़िहा गांव में बक्सर से बलिया जा रहे यात्रियों से भरे एक टेम्पो का चालक नियंत्रण खो बैठा और उसका वाहन पलट गया। टेम्पो पर सवार आकाश (12) की इस दुर्घटना में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में 13 अन्य लोग जख्मी भी हो गए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भदोही में हुए एक सड़क हादसे में कछवा से चील्ह जा रहे बारातियों के टेम्पो को एक तेज रफ्तार जीप ने भदोही के औराई स्थित महाराजगंज गांव के पास टक्कर मार दी जिससे वह सड़क किनारे गहरे खड्ड में जा गिरा।

इस हादसे में संतलाल यादव (56) नामक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 17, 2013, 20:21

comments powered by Disqus