Last Updated: Friday, November 18, 2011, 18:18
जम्मू : जम्मू कश्मीर सरकार ने नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकर्ता सैयद मोहम्मद युसूफ शाह की हिरासत में हुई मौत के मामले की जांच करने के लिये सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एच. एस. बेदी के नेतृत्व में एक सदस्यीय आयोग का गठन कर दिया।
केंद्रीय विधि मंत्रालय ने राज्य सरकार को 65 वर्षीय न्यायमूर्ति बेदी का नाम सुझाया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया। आयोग 61 वर्षीय यूसुफ की मौत के मामले से जुड़ी सभी परिस्थितियों की जांच करेगा। यूसुफ की जम्मू कश्मीर पुलिस की अपराध शाखा की हिरासत में 29 सितंबर को मौत हुई थी। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि आयोग को छह सप्ताह में अपनी जांच पूरी करने को कहा गया है।
न्यायमूर्ति बेदी बंबई हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे हैं। वह इसी वर्ष पांच सितंबर को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पद से सेवानिवृत्त हुए थे। यूसुफ उर्फ हाजी यूसुफ को लोगों से सरकारी नौकरी, विधान परिषद में सीट दिलाने और मंत्री पद दिलाने के नाम पर धनराशि लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 19, 2011, 08:35