Last Updated: Saturday, June 29, 2013, 00:17

बेंगलुरु : भाजपा के एक वर्ग द्वारा कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को भाजपा में पुन: वापस लाने के प्रयासों के बीच इस लिंगायत नेता ने घर वापसी की किसी भी संभावना से इंकार कर दिया है।
यह पूछे जाने पर कि क्या राजनाथ सिंह और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे भाजपा के दिग्गज नेताओं ने उनसे पार्टी में वापस आने को लेकर संपर्क किया है, येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से कहा कि अभी तक किसी ने भी मुझसे संपर्क नहीं किया है और भाजपा या किसी भी पार्टी में जाने का सवाल ही ही नहीं उठता। येदियुरप्पा ने कहा कि इस तरह की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है कि मोदी के भाजपा चुनाव प्रचार समिति के प्रमुख बनाए जाने से उनकी पार्टी में वापसी की संभावना है।
उन्होंने कहा कि ये सब अफवाह हैं। मैं अपनी पार्टी (कर्नाटक जनता पार्टी) की अलग पहचान बनाए रखना चाहता हूं और मैं इसकी मजबूती की दिशा में काम करने के लिए राज्य के दौरे पर जाने वाला हूं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 29, 2013, 00:17