येदियुरप्पा की अग्रिम जमानत पर फैसला आज

येदियुरप्पा की अग्रिम जमानत पर फैसला आज

येदियुरप्पा की अग्रिम जमानत पर फैसला आज बेंगलूरु : कर्नाटक हाईकोर्ट ने अवैध खनन मामले में पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और उनके रिश्तेदार की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी कर ली है। न्यायालय इस याचिका पर कल अपना निर्णय सुनाएगा। न्यायमूर्ति सुभाष बी. आदी ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद कहा कि इस मामले में निर्णय बुधवार को सुनाया जाएगा।

सीबीआई के वकील अशोक भान ने अग्रिम जमानत का विरोध करते हुए कहा कि अवैध खनन मामले में येदियुरप्पा और उनके रिश्तेदारों के खिलाफ प्रथम दृष्टया मामला बनता है। इस मामले में इन सभी को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि 2006 और 2010 में सरकारी मैसूर मिनरल्स लिमिटेड और जिंदल समूह के बीच हुए समझौते से पहली नजर में सरकारी खजाने को कथित रूप से 700 करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान का मामला बनता है।

येदियुरप्पा 2006 में जद एस-भाजपा गठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री थे। इसके बाद वह 2010 में राज्य के मुख्यमंत्री थे। सीबीआई ने दावा किया कि राचेनाहल्ली स्थित भूमि को गैर अधिसूचित करने और येदियुरप्पा के रिश्तेदार से बाद में साउथ वेस्ट माइनिंग कंपनी के जमीन खरीदने पर येदियुरप्पा परिवार द्वारा संचालित ट्रस्ट को साउथ वेस्ट माइनिंग लिमिटेड से दस करोड़ रुपये लेने के आरोप में पहली नजर में मामला बनता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 20, 2012, 13:34

comments powered by Disqus