येदियुरप्पा की अस्पताल से छुट्टी, फिर पहुंचे जेल - Zee News हिंदी

येदियुरप्पा की अस्पताल से छुट्टी, फिर पहुंचे जेल

जी न्यूज ब्यूरो
बेंगलुरु : जमीन घोटाले में फंसे कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा को बुधवार को विक्टोरिया अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद बेंगलुरु के सेंट्रल जेल ले जाया गया। इससे पहले येदियुरप्पा ने मीडिया में आईं उन खबरों पर नाराजगी जाहिर की, जिनमें कहा जा रहा था कि वह जेल से बचने के लिए अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं।

 

जयदेव इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवैस्कुलर साइंस एंड रिसर्च के निदेशक सी.एन. मंजूनाथ के मुताबिक, 'येदियुरप्पा को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली थी, क्योंकि सोमवार को हुई एंजियोग्राम जांच में उनके हृदय में कोई अवरोध नहीं मिला।' लेकिन इसके बाद 68 साल के येदियुरप्पा विक्टोरिया अस्पताल पहुंच गए थे।

 

ऐसा कहा जा रहा है कि येदियुरप्पा की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई 20 अक्टूबर तक के लिए स्थगित होने के बाद उन्होंने मंगलवार को जेल लौटने से इनकार कर दिया था। बीते शनिवार को लोकायुक्त कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने आत्मसमर्पण किया था।

 

इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 22 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। शनिवार शाम येदियुरप्पा को बेंगलुरु सेंट्रल जेल ले जाया गया था। वहां सीने में दर्द की शिकायत पर उन्हें रविवार सुबह जयदेव इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था।

First Published: Thursday, October 20, 2011, 00:24

comments powered by Disqus