Last Updated: Wednesday, November 2, 2011, 13:23

बेंगलूर : कर्नाटक हाईकोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ भ्रष्टाचार के दो मामलों में उनकी नियमित जमानत की मांग वाली याचिकाओं पर अगली सुनवाई कल तक के लिए टाल दी। न्यायमूर्ति बीवी पिंटो के समक्ष दलीलें अधूरी रहीं।
दोनों मामलों में विशेष लोकायुक्त अदालत ने 15 अक्टूबर को 68 वर्षीय भाजपा नेता येदियुरप्पा को 22 अक्टूबर तक की न्यायिक हिरासत में भेजा था जिसे तीन नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया। लोकायुक्त पुलिस ने शहर के वकील सिरिजान बाशा की निजी शिकायतों पर मामले दर्ज किए थे। शिकायतों में आरोप लगाया गया था कि येदियुरप्पा ने अपने परिजनों के फायदे के लिए सरकारी जमीनों को गैर अधिसूचित किया था। येदियुरप्पा फिलहाल यहां केंद्रीय जेल में बंद हैं।
विशेष लोकायुक्त न्यायाधीश एनके सुधींद्र राव ने येदियुरप्पा की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने हाईकोर्ट से जमानत की गुहार लगाई। इस बीच, भ्रष्टाचार के तीन अन्य मामलों में येदियुरप्पा की अग्रिम जमानत की याचिकाएं कल हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति एच बिल्लप्पा के समक्ष आएंगी। बाशा ने ही ये मामले दर्ज कराए थे। येदियुरप्पा के बेटों बीवाई राघवेंद्र और बीवाई विजयेंद्र तथा दामाद आरएन सोहन कुमार ने भी अग्रिम जमानत मांगी है। वे इन तीनों मामलों में सह आरोपी हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 2, 2011, 18:53