Last Updated: Friday, January 6, 2012, 15:59
बेंगलूर : कर्नाटक हाईकोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की उस याचिका पर सुनवाई नौ जनवरी तक टाल दी है,जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के दो मामलों को रद्द किए जाने का अनुरोध किया है। न्यायमूर्ति आनंद बीरारेड्डी ने येदियुरप्पा की ओर से पेश वरिष्ठ वकील जयकुमार एस. पाटिल द्वारा अपनी दलीलें पूरी कर लेने के बाद सुनवाई स्थगित कर दी।
पाटिल ने यह दलील भी दी कि येदियुरप्पा के विरोधियों ने राजनीतिक षडयंत्र किया था ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनके खिलाफ मामला चले।
(एजेंसी)
First Published: Friday, January 6, 2012, 21:29