येदियुरप्पा की समर्थकों के सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी

येदियुरप्पा की समर्थकों के सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी

येदियुरप्पा की समर्थकों के सामूहिक इस्तीफे की चेतावनी  मांड्या : भाजपा को कर्नाटक जनता पार्टी की औपचारिक शुरूआत में शामिल होने वाले 13 विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की चुनौती देते हुए पूर्व मुख्यंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो समर्थक विधायक सामूहिक इस्तीफा देंगे।

उन्होंने निमिशाम्बा मंदिर में प्रार्थना के बाद यहां संवाददाताओं से कहा कि आगामी दिनों में हमारे ज्यादातर समर्थक विधायक केजेपी में शामिल होने के लिए इस्तीफा देने के बारे में फैसला करेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो वे सामूहिक इस्तीफा देंगे।

उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों में मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार को इस्तीफा दे देना चाहिए। बहुमत खोने के डर से भाजपा की राज्य कोर बैठक ने कल बेलगाम में विधायकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इन विधायकों ने नौ दिसंबर को हावेरी में केजेपी की औपचारिक शुरूआत के मौके पर येदियुरप्पा के साथ मंच साझा किया था।

टीपू सुल्तान के मकबरे पर दुआ मांगने वाले येदियुरप्पा ने कहा कि उनकी पार्टी धर्मनिरपेक्ष विचाराधारा पर बनी है और उन्हें समाज के सभी तबकों के समर्थन की जरूरत है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 13, 2012, 19:13

comments powered by Disqus