येदियुरप्पा के खिलाफ FIR दर्ज - Zee News हिंदी

येदियुरप्पा के खिलाफ FIR दर्ज



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

 

नई दिल्ली : कर्नाटक पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ सीबीआई ने आज एफआईआर दर्ज की। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने येदियुरप्पा के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश की है। अवैध खनन मामले में येदियुरप्पा के खिलाफ सीबीआई जांच चल रही है और इसी के मद्देनजर सीबीआई ने आज एफआईआर दर्ज की गई है।

 

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्यूरो को आदेश दिया है कि वह उन आरोपों की जांच करे, जिनमें कहा गया है कि कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के रिश्तेदारों द्वारा संचालित प्रेरणा ट्रस्ट को उन खनन कम्पनियों से बड़ी मात्रा में अनुदान प्राप्त हुए थे, जिनका उन्होंने पक्ष लिया था।

 

अदालत ने आदेश दिया था कि जांच पूरी करने के बाद सीबीआई उचित अदालत में रपट पेश करेगी और राज्य की सभी एजेंसियां जांच में सीबीआई को सहयोग करेंगी।

 

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त केंद्रीय अधिकार प्राप्त समिति (सीईसी) ने इस मामले की जांच करने के बाद सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। समिति ने खनन पट्टे जारी करने में अनियमितता के आरोप लगाए थे और कहे थे कि खनन कम्पनियों ने मदद के एवज में प्रेरणा ट्रस्ट को अनुदान दिए थे।

First Published: Wednesday, May 16, 2012, 01:05

comments powered by Disqus