येदियुरप्पा के खिलाफ जनहित याचिका - Zee News हिंदी

येदियुरप्पा के खिलाफ जनहित याचिका

बेंगलुरु : कनार्टक उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर करके राज्य के गृह विभाग को यह निर्देश देने का अनुरोध किया गया कि कनार्टक जेल नियमावली 1978 के नियमों का कथित उल्लंघन के मामले में मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा और उनके पूर्ववर्ती बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाए।

 

याचिकाकर्ता केएनए रेड्डी ने यह भी अनुरोध किया कि गृह विभाग को जेल परिसर में उपकरणों से बेहतर ढंग से सुसज्जित अस्पताल बनाने का निर्देश दिया जाए ताकि बंदियों को बेहतर चिकित्सा मिल सके और उन्हें इस प्रकार के उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़े।

 

यह याचिका कथित भूमि घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार येदियुरप्पा से सदानंद गौड़ा और उनके कुछ कैबिनेट सहयोगियों के जेल में मिलने जाने की पृष्ठभूमि में आई है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 1, 2011, 10:32

comments powered by Disqus