Last Updated: Friday, November 11, 2011, 13:27
बेंगलूर : बेंगलूर स्थित लोकायुक्त अदालत ने कथित रूप से आर्थिक लाभ के लिए सरकारी जमीन की अधिसूचना रद्द करने को लेकर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ भ्रष्टाचार के दो मामलों में जारी सुनवाई शुक्रवार को 21 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी।
लोकायुक्त न्यायाधीश एनके सुधींद्र राव ने शहर के वकील सिराजिन बाशा की ओर से दायर चौथी और पांचवीं निजी शिकायत पर दर्ज मामलों में सुनवाई उस समय स्थगित कर दी जब बाशा के सहायक वकील ने वरिष्ठ अधिवक्ता सीएच हनुमंतरैया की अनुपलब्धता के चलते 10 दिन के समय की मांग की। इससे पहले सहायक वकील ने एक अर्जी दायर करके बाशा की व्यक्तिगत रूप से पेशी से छूट देने की मांग की।
गत 28 अक्टूबर को बाशा को चौथी शिकायत में दलील देने और पांचवीं शिकायत में हलफिया बयान देने के लिए आज तक के लिए समय दिया था। अदालत ने बाशा की ओर से येदियुरप्पा के खिलाफ दायर चौथी शिकायत के मामले में उनका बयान पहले ही दर्ज कर लिए हैं। इस शिकायत में बाशा ने येदियुरप्पा पर अवैध रूप से सरकारी भूमि की अधिसूचना रद्द करने और बेंगलूर विकास प्राधिकरण की ‘जी’ श्रेणी की साइटों को अवैध रूप से आवंटित करने के आरोप लगाए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, November 11, 2011, 18:57