Last Updated: Friday, August 10, 2012, 16:52

बैंगलुरु : लोकायुक्त अदालत ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और उनके पुत्र के खिलाफ एक शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस को व्यापक जांच के आदेश दिए है। यह मामला भद्रावती में भूमि को कथित तौर पर गैर अधिसूचित किए जाने से संबंधित है।
लोकायुक्त अदालत न्यायाधीश एन के सुधींद्र राव ने आज लोकायुक्त बेंगलूर शहर के चौथे पुलिस उपाधीक्षक को एक वकील की शिकायत पर व्यापक जांच करने का निर्देश दिया। इस मामले की सुनवाई 31 अगस्त के लिए स्थगित कर दी गयी है ताकि लोकायुक्त पुलिस अपनी रिपोर्ट सौंप सके।
इस शिकायत में येदियुरप्पा और उनके सांसद पुत्र बी वाई राघवेंद्र के अलावा पांच अन्य को आरोपी बनाया गया है। आरोप में कहा गया है कि ये सभी आरोपी येदियुरप्पा के बेनामीदार हैं।
शिकायतकर्ता विनोद बी ने आरोप लगाया कि येदियुरप्पा ने अपनी आधिकारिक स्थिति का दुरूपयोग करते हुए 2010 में भद्रावती में 69 एकड़ भूमि को गैर अधिसूचित किया।
विनोद की शिकायत के अनुसार भद्रावती के सुरक्षित वन में 250 एकड़ से अधिक भूमि को गैर अधिसूचित किया गया और येदियुरप्पा ने आय से अधिक संपत्ति हासिल की। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 10, 2012, 16:52