Last Updated: Saturday, April 21, 2012, 12:53
बेंगलुरु : लोकायुक्त अदालत ने शहर के एक वकील की ओर से दायर शिकायत के संबंध में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और उनके दो पु़त्रों सहित पांच लोगों के खिलाफ आज सम्मन जारी किए।
न्यायाधीश एनके सुधींद्र राव ने सिराजिन बाशा की शिकायत को संज्ञान में लेने के बाद मामले की सुनवाई 24 मई तक स्थगित कर दी। इन लोगों को 24 मई को व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश होना होगा। येदियुरप्पा के अलावा अन्य आरोपियों में उनके पुत्र बीवाई राघवेंद्र और बी वाई विजयेंद्र तथा दामाद आरएन सोहन कुमार, आदर्श डेवलपर्स के प्रोमोटर बीएम जयशंकर और बीएम करुणेश शामिल हैं।
इन लोगों पर भ्रष्टाचार निरोधक कानून, भारतीय दंड संहिता और कर्नाटक भूमि (स्थानांतरण प्रतिबंध) कानून की धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। लोकायुक्त अदालत ने इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और तीन अन्य के खिलाफ उस निजी शिकायत के आधार पर सम्मन जारी किये जिसमें आरोप है कि जमीन की अधिसूचना रद्द करने के आदेश में नियमों का उल्लंघन किया गया। न्यायाधीश राव ने कुमारस्वामी, पूर्व मंत्री सी चेन्नीगप्पा और दो अन्य के खिलाफ नोटिस जारी करने के आदेश दिया। अदालत ने इसके साथ ही निर्देश दिया कि वे 21 मई को अदालत के समक्ष पेश हों।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, April 21, 2012, 18:23