Last Updated: Saturday, March 24, 2012, 12:32
बेंगलुरु : विशेष लोकायुक्त अदालत ने जमीन की अधिसूचना रद्द करने में कथित अनियमितता के सिलसिले में पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा तथा अन्य के खिलाफ दर्ज दो शिकायतों की अगली सुनवाई 18 अप्रैल के लिए स्थगित कर दी।
जब यह मामला सुनवाई के लिए आया तब न्यायाधीश एन के सुधींद्र राव ने शिकायतकर्ता सिराजिन बाशा को गवाहों की सूची उपलब्ध कराने को कहा और मामले की सुनवाई स्थगित कर दी। येदियुरप्पा और उनके दो बेटे-बी वाई विजेंद्र तथा बी वाई राघवेंद्र आज अदालत में मौजूद थे।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, March 24, 2012, 18:02