येदियुरप्पा के वफादार विधायकों के खिलाफ बीजेपी ने नहीं की कार्रवाई

येदियुरप्पा के वफादार विधायकों के खिलाफ बीजेपी ने नहीं की कार्रवाई

येदियुरप्पा के वफादार विधायकों के खिलाफ बीजेपी ने नहीं की कार्रवाईनई दिल्ली: भाजपा ने हावेरी में गत नौ दिसंबर को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा की पार्टी के औपचारिक स्थापना समारोह में मौजूद रहने वाले 13 विधायकों के खिलाफ बुधवार को कार्रवाई नहीं की क्योंकि ऐसा करने से राज्य में उसकी सरकार अल्पमत में आ सकती है।

भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के कोर समूह ने बुधवार को कर्नाटक संकट पर चर्चा की। पार्टी के कम से कम 21 विधायकों ने येदियुरप्पा का खुलकर समर्थन किया था। येदियुरप्पा ने बीते सप्ताह कर्नाटक जनता पार्टी का गठन किया।

केंद्रीय नेतृत्व ने फैसला किया राज्य के सियासी घटनाक्रम पर नजर रखी जाए और कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी क्योंकि इससे सरकार को खतरा हो सकता है।

भाजपा महासचिव अनंत कुमार ने कहा कि कर्नाटक भाजपा कोर समूह की बैठक भी बुधवार को हुई जिसमें अनुशासन से जुड़े मुद्दे पर चर्चा की गई। दो दिनों में वे रिपोर्ट भेजेंगे जिस पर केंद्रीय नेतृत्व चर्चा करेगा।

उधर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के एस ईश्वरप्पा ने संवाददाताओं से कहा कि हम केंद्रीय नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श के बाद फैसला करेंगे कि बागी विधायकों को कारण बताओ नोटिस दिया जाए या उनके खिलाफ कोई और कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि समिति के सदस्य अगले दो दिनों में केंद्रीय नेतृत्व को इस मुद्दे पर अपनी रिपोर्ट भेजेंगे।

यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी सरकार को बचाने के लिए विधायकों के खिलाफ कार्रवाई में विलंब कर रही है तो ईश्वरप्पा ने कहा कि अगर ऐसा होता तो उसने येदियुरप्पा के वफादार सहकारिता मंत्री बी जे पुत्तास्वामी को बख्रास्त नहीं किया होता। पार्टी को धता बताते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी के बावजूद येदियुरप्पा के 13 वफादार विधायकों ने उनके साथ मंच साझा किया था।

येदियुरप्पा के वफादारों की खुली नाफरमानी ने भाजपा को उलझन में डाल दिया है क्योंकि उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई पांच माह पुरानी शेट्टार सरकार को गिरने के कगार पर ला देगी।

मंत्रिमंडल में संभावित फेरबदल की रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर ईश्वरप्पा ने कहा कि बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई। मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार के अतिरिक्त बैठक में उप मुख्यमंत्री के एस ईश्वरप्पा, आर अशोक, पूर्व मुख्यमंत्री डी वी सदानंद गौड़ा, मंगलूर के सांसद नलिन कुमार कतील, प्रदेश भाजपा के संगठन सचिव संतोष और धारवाड़ के सांसद प्रह्लाद जोशी ने हिस्सा लिया। (एजेंसी)



First Published: Wednesday, December 12, 2012, 22:49

comments powered by Disqus