येदियुरप्पा को अग्रिम ज़मानत - Zee News हिंदी

येदियुरप्पा को अग्रिम ज़मानत



कर्नाटक हाई कोर्ट ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा को भ्रष्टाचार के एक मामले में गुरुवार को अग्रिम जमानत दे दी. येदियुरप्पा पर कार्यकाल के दौरान अपर भद्र सिंचाई परियोजना की निविदा मंजूर करने में अनियमितता बरतने का आरोप है.

अदालत ने एक लाख रुपये के मुचलके पर येदियुरप्पा की जमानत मंजूर की और यह भी निर्देश दिया कि पूर्व मुख्यमंत्री देश से बाहर नहीं जाएंगे और जांच एजेंसियों के साथ सहयोग करेंगे.
जनता दल (सेक्युलर) के एक विधायक वाई.एस.वी.दत्ता की शिकायत पर लोकायुक्त ने येदियुरप्पा के खिलाफ जांच शुरू की थी. उन्होंने इसी मामले में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की थी.

दत्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि बीजेपी नेता और उनके परिजनों ने एक निजी कम्पनी को ठेका आवंटित करने के लिए 13 करोड़ रुपये लिए थे.

येदियुरप्पा को आशंका थी कि 26 अगस्त को न्यायमूर्ति के.एल.मंजूनाथ और एच.एस. केम्पन्ना की खंडपीठ द्वारा इस मामले में लोकायुक्त पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी को अमान्य करने की मांग करने वाली याचिका रद्द किए जाने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है.

विशेष लोकायुक्त अदालत की जिम्मेदारी सम्भाल रहे निचली अदालत के न्यायाधीश एन. के. सुधींद्र राव ने भ्रष्टाचार के मामलों के त्वरित निपटारे के लिए गठित की गई लोकायुक्त पुलिस को भी इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया था.

तत्कालीन लोकायुक्त एन. संतोष हेगड़े द्वारा 27 जुलाई को रिपोर्ट जारी किए जाने के बाद येदियुरप्पा ने राज्य के मुख्यमंत्री पद से 31 जुलाई को इस्तीफा दे दिया था .

First Published: Thursday, September 15, 2011, 17:57

comments powered by Disqus