Last Updated: Tuesday, January 31, 2012, 09:31
बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा को हाईकोर्ट ने आज झटका देते हुए उनकी दो याचिकाओं को खारिज कर दिया। याचिकाओं में कथित भूमि घोटाले के संबंध में निचली अदालत द्वारा उनके खिलाफ जारी समन को रद्द किए जाने की अपील की गयी थी।
न्यायमूर्ति आनंद बायरारेड्डी ने याचिकाकर्ता और वकील सृजन बाशा की दलीलें सुनने के बाद भूमि घोटाले में येदियुरप्पा को जारी हुये सम्मन को रद्द करने संबंधी याचिका को खारिज कर दिया। विधायक हेमचंद्र सागर द्वारा दाखिल की गई ऐसी ही एक समान याचिका को भी खारिज कर दिया। अधिवक्ता बाशा ने बताया कि येदियुरप्पा तथा अन्य के खिलाफ सभी मामलों के दस्तावेजी सबूत हैं ।
लोकायुक्त अदालत ने पिछले साल आठ अगस्त को येदियुरप्पा को बेंगलुरु विकास प्राधिकरण की भूमि को गैरकानूनी ढंग से डिनोटिफाई करने और अपने परिजनों को लाभ पहंचाने के आरोप में सम्मन जारी किया था।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 31, 2012, 15:01