Last Updated: Wednesday, January 4, 2012, 13:15
मेंगलूर : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और प्रदेश पार्टी प्रमुख के एस ईश्वरप्पा के बीच नेतृत्व के मुद्दे पर उपजे टकराव को खत्म करने के लिए पार्टी का आलाकमान हस्तक्षेप करेगा ।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डी वी सदानंद गौड़ा ने संवाददाताओं को बताया, दोनों नेताओं के बीच शांति स्थापित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। येदियुरप्पा ने कुछ दिन पहले ईश्वरप्पा की निंदा करते हुए कई बातें कहीं थीं।
येदियुरप्पा ने आरोप लगाया था कि उन्हें जेल भेजने में ईश्वरप्पा की अहम भूमिका थी और वह उन्हें पार्टी से निकालने के प्रयास कर रहे हैं। इसके पहले ईश्वरप्पा ने कई बार कहा था कि जब तक येदियुरप्पा भ्रष्टाचार के मामलों से पाक-साफ नहीं निकल आते, तब तक उन्हें कोई भूमिका नहीं दी जा सकती।
हाल ही में ईश्वरप्पा और गौड़ा ने इस मुद्दे पर विचार-विमर्श करने के लिए दिल्ली में भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी और राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी। गौड़ा ने यह भी कहा कि विधानसभा का 10 दिवसीय सत्र 30 जनवरी से शुरू होगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 4, 2012, 19:03