येदियुरप्पा समर्थक 9 मंत्रियों ने इस्तीफा सौंपा

येदियुरप्पा समर्थक 9 मंत्रियों का इस्तीफा, शेट्टर को बतौर मुख्यमंत्री पेश किया

येदियुरप्पा समर्थक 9 मंत्रियों का इस्तीफा, शेट्टर को बतौर मुख्यमंत्री पेश कियाबेंगलूर : कर्नाटक में भाजपा सरकार का संकट शुक्रवार को एक और चरम बिंदु पर पहुंच गया । प्रदेश भाजपा के दिग्गज बी एस येदियुरप्पा के वफादार नौ मंत्रियों ने इस्तीफा देने के साथ ही मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा को सत्ता से बेदखल करने के अपने अभियान में शक्ति परीक्षण के लिए कमर कस ली है ।

संकट में नया मोड़ लाते हुए आठ मंत्रियों ने गौड़ा से मुलाकात की और अपने त्यागपत्र उन्हें सौंप दिए । उनका यह कदम भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व पर उनकी मांगों को स्वीकार करने के लिए दबाव बनाने की रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है ।

बाद में लघु उद्योग मंत्री राजू गौड़ा ने शुक्रवार रात मुख्यमंत्री गौड़ा से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें अपना त्यागपत्र सौंप दिया।

राजू गौड़ा ने बताया, ‘ हां , मैं मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मिला और उन्हें अपना त्यागपत्र दे दिया।’ सदानंद गौड़ा के सरकारी आवास से बाहर आते हुए लोक निर्माण विभाग के मंत्री सी एम उदासी ने संवाददाताओं को बताया कि आठ मंत्रियों ने निजी रूप से अपने त्यागपत्र सौंपे हैं तथा शोभा करानदलाजी का इस्तीफा मुख्यमंत्री को दिया गया । वह इस समय शहर से बाहर हैं । मुख्यमंत्री ने जोर दिया कि वह खुद अपना त्यागपत्र दें ।

उदासी के अलावा त्यागपत्र सौंपने वालों में जगदीश शेट्टर, वी सोमन्ना, बासवराज बोम्मई, मुरूगेश निरानी, रीवू नाइक बलेमाजी , एम पी रेणुकाचार्य तथा उमेश कत्ती शामिल हैं । उदासी ने कहा, ‘ पिछले तीन चार महीनों से मंत्रियों और मुख्यमंत्री के बीच विश्वास का अभाव था । हम मुख्यमंत्री पर भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाने का दबाव डाल रहे थे। वह भी नहीं हुआ। ’ उदासी ने कहा, ‘ हमारी स्पष्ट मांग यह है कि नेतृत्व परिवर्तन होना चाहिए और शेट्टर को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। ’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 30, 2012, 00:04

comments powered by Disqus