Last Updated: Saturday, December 8, 2012, 17:58
नई दिल्ली: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के औपचारिक रूप से नयी पार्टी बनाने से एक दिन पहले भाजपा ने उनके समर्थक और कर्नाटक से पार्टी के लोकसभा सदस्य एस बसवाराज को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया।
पार्टी की ओर से इस संबंध में जारी बयान में कहा गया कि बसवाराज पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलग्न हैं। वह भाजपा और उसके नेताओं के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयानबाजी कर रहे हैं, इसलिए उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया जाता है।
उधर येदियुरप्पा के समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने राज्य के सहकारिता मंत्री बी जे पुत्तास्वामी को अपने मंत्रिमंडल से बख्रास्त कर दिया है। येदियुरप्पा रविवार को अपने नए दल कर्नाटक जनता पार्टी के औपचारिक गठन की घोषणा करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 8, 2012, 17:58