Last Updated: Saturday, November 26, 2011, 18:21
बेंगलुरु : बी.एस. येदियुरप्पा के लिए एक नई मुसीबत खड़ी करते हुए लोकायुक्त पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री, आवास मंत्री वी सोमन्ना और दो अन्य के खिलाफ भूमि को गैर अधिसूचित करने में अनियमितता को लेकर मामला दर्ज किया।
नगर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक शिवशंकर ने कहा, ‘येदियुरप्पा और सोमन्ना के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी मुख्य रूप से भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, हेरा-फेरी और आपराधिक विश्वास हनन और जालसाजी के आरोप में दर्ज की गई है।’
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 26, 2011, 23:51