Last Updated: Tuesday, June 19, 2012, 20:17

बैंगलुरू: नेतृत्व परिवर्तन की मांग पर जारी खामोशी को तोड़ते हुए बी एस येदियुरप्पा गुट के नेताओं ने मुख्यमंत्री डी वी सदानंद गौड़ा को विधायक दल की बैठक तीन दिनों के भीतर बुलाने के लिए कहा है जिससे गौड़ा सरकार के सामने नयी चुनौती पैदा हो गयी है।
यहां हुई एक बैठक में भाजपा के असंतुष्ट नेताओं ने गौड़ा को पार्टी के विधायक दल की बैठक तीन दिनों के भीतर बुलाने का अल्टीमेटम दिया । अब तक गौड़ा उनकी मांगों को खारिज करते आ रहे थे।
येदियुरप्पा के विश्वासपात्र लोकनिर्माण मंत्री सी एम उड़ासी ने संवाददाताओं को बताया कि उनक घर में हुई बैठक में 40 विधायक, सात विधान पाषर्द और तीन सांसद शामिल हुए।
उड़ासी ने कहा कि येदियुरप्पा और ग्रामीण विकास मंत्री जगदीश शेट्टर जल्द ही पार्टी के केंद्रीय नेताओं से बातचीत के लिए दिल्ली रवाना होंगे। उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा गुट के पास 224 सदस्यों वाली विधानसभा में भाजपा के 120 में से 75 विधायकों का समर्थन हासिल है।
यह पूछे जाने पर कि मुख्यमंत्री द्वारा तीन दिनों के भीतर विधायक दल की बैठक ना बुलाने पर गुट क्या करेगा, उड़ासी ने केवल इतना कहा, ‘‘हमें तीन दिनों तक इंतजार करना चाहिए।’ खुद को दोबारा मुख्यमंत्री बनवाने के लिए केंद्रीय नेतृत्व को मनाने में असफल रहने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री येदियुरप्पा जगदीश शेट्टर को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं। येदियुरप्पा की तरह शेट्टर भी लिंगायत समुदाय के हैं।
मुख्यमंत्री ने मौजूदा घटनाक्रम को देखते हुए आज अपना बीजापुर दौरा रद्द कर दिया। वहीं इस समय हुबली में मौजूद शेट्टर ने कहा कि उन्हें बेंगलूर में विधायकों की बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं है और इस मामले में केंद्रीय नेतृत्व का फैसला उन्हें स्वीकार होगा।
येदियुरप्पा और उनके समर्थक पिछले महीने मुंबई में हुए भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शांत रहे क्योंकि उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व गौड़ा को मुख्यमंत्री पद से हटाने की उनकी मांग को मान लेगा। लेकिन पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा इस मामले में अब तक शांत रहने पर बागी नेता ने आज दोबारा बगावत का बिगुल फूंक दिया।
पार्टी नेतृत्व ने येदियुरप्पा से कहा था कि जब तक वह भ्रष्टाचार के मामलों में बेदाग साबित नहीं होते तब तक उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया जा सकता। इसके बाद येदियुरप्पा ने शेट्टर को मुख्यमंत्री बनवाने के लिए अभियान शुरू कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 19, 2012, 20:17