यौन शोषण केस: राघवजी के बेल पर सुनवाई टली

यौन शोषण केस: राघवजी के बेल पर सुनवाई टली

यौन शोषण केस: राघवजी के बेल पर सुनवाई टलीज़ी मीडिया ब्‍यूरो/एजेंसी

जबलपुर : घरेलू नौकर से अप्राकृतिक यौनाचार के आरोप में जेल पहुंचे मध्य प्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री राघवजी ने जमानत के लिए उच्च न्यायालय की शरण ली है। हाईकोर्ट ने मंगलवार को राघवजी के बेल पर सुनवाई टाल दी है। वहीं, इस केस से जुड़ी पुलिस डायरी कोर्ट ने मंगवाई है।

गौर हो कि राघवजी को अपने घरेलू नौकर राजकुमार दांगी के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने पर मंत्री पद की कुर्सी गंवाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से बाहर का रास्ता देखना पड़ा। गिरफ्तारी के बाद वे भोपाल की जेल में 22 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में हैं। भोपाल के सत्र न्यायालय में जमानत की अर्जी खारिज होने पर राघवजी की ओर से उच्च न्यायालय में जमानत अर्जी दायर की।

राघवजी की ओर से दायर जमानत अर्जी में कहा गया है कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है और वह बेकसूर है। आगे कहा गया है कि भाजपा के पूर्व नेता शिवशंकर पटेरिया राज्यस्तरीय पद की मांग कर रहे थे, इसमें सफलता नहीं मिली तो पटेरिया ने राजकुमार के साथ साजिश कर उन्हें फंसाया है।

याचिका में राघव जी के 64 साल के राजनीतिक करियर का भी हवाला देते हुए कहा गया है कि अभी तक उन पर कोई दाग नहीं लगा था। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह साजिश रची गई है। याचिका में उनकी अधिक उम्र व अस्वस्थता का भी उल्लेख किया गया।

First Published: Tuesday, July 16, 2013, 09:46

comments powered by Disqus