यौन शोषण मामला: एमपी के पूर्व वित्‍त मंत्री राघवजी गिरफ्तार

यौन शोषण मामला: एमपी के पूर्व वित्‍त मंत्री राघवजी गिरफ्तार

यौन शोषण मामला: एमपी के पूर्व वित्‍त मंत्री राघवजी गिरफ्तारज़ी मीडिया ब्‍यूरो

भोपाल : अपने नौकर के यौन शोषण के आरोप में मध्यप्रदेश का वित्त मंत्री पद गंवाने वाले राघवजी को मंगलवार को भोपाल पुलिस ने पुराने शहर के कोहेफिजा इलाके में स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें हबीबगंज थाने लाया गया है, जहां उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई जारी है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने राघवजी को भोपाल के एक फ्लैट से गिरफ्तार किया और वे दो दिनों से गायब थे।

भोपाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) उपेन्द्र जैन ने यह जानकारी देते हुए आज यहां बताया कि राघवजी के पीड़ित नौकर राजकुमार दांगी की रिपोर्ट के बाद से ही भोपाल पुलिस राघवजी की तलाश कर रही थी। उन्होंने कहा कि इसके लिए गठित विशेष पुलिस टीम को मिली सूचना के आधार पर कई स्थानों पर छापामारी की गई, लेकिन आज सुबह यह पता चला कि राघवजी कोहेफिजा इलाके में अपने एक परिचित के फ्लैट पर छिपे हुए हैं।

जैन ने कहा कि पुलिस टीम जब इस फ्लैट पर पहुंची और दरवाजा खटखटाया, तो किसी ने खोला नहीं, इस बीच आभास हुआ कि फ्लैट के दरवाजे पर ‘लैच लॉक’ लगा हुआ है। पुलिस ने इसके बाद ताला तोड़ा और वहां तलाशी लेने पर राघवजी मिल गए, जिन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें हबीबगंज पुलिस थाना लाया जा रहा है।

First Published: Tuesday, July 9, 2013, 14:02

comments powered by Disqus