Last Updated: Monday, June 3, 2013, 16:24

बेंगलुरू : कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने सोमवार को कहा कि वह अल्पसंख्यकों और विशेषकर मुसलमानों के हित के लिए दो प्रमुख रिपोर्टों में की गई सिफारिशों को लागू करेगी।
जस्टिस रंगनाथ मिश्रा आयोग और जस्टिस सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में गंभीर रूप से वंचित रहे धार्मिक अल्पसंख्यकों और विशेषकर मुस्लिम अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए की गई सिफारिशों को यहां शब्दश: लागू किया जाएगा।
विधानमंडल के संयुक्त सत्र में दिए परंपरागत अभिभाषण में राज्यपाल एच आर भारद्वाज ने कहा, `इसमें स्कूल, उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक उनकी पहुंच को बढ़ाना एवं उसकी निगरानी करना, मनरेगा में उनकी सहभागिता को प्रोत्साहित करना और बैंक ऋण तक उनकी सुविधाजनक पहुंच शामिल है।` (एजेंसी)
First Published: Monday, June 3, 2013, 16:24