Last Updated: Friday, March 30, 2012, 03:53
नई दिल्ली: सरकार के साथ टकराव की स्थिति के बीच सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह दिल्ली में रक्षा प्रदर्शनी, डिफेंस एक्सपो के लिए रक्षा मंत्री ए के एंटनी की ओर से आयोजित स्वागत समारोह से दूर रहे।
इस प्रदर्शनी का आयोजन रक्षा मंत्रालय की ओर से किया जाता है। आज रात्रिभोज में सेना प्रमुखनहीं पहुंचे। इस रात्रिभोज में एंटनी, रक्षा राज्य मंत्री एम एम पल्लम राजू, नौसेना प्रमुख एडमिरल निर्मल वर्मा और मंत्रालय एवं उद्योग क्षेत्र के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।
सामान्य तौर पर सेना प्रमुख ऐसे समारोह में शिरकत करते हैं। सेना प्रमुख दो दिन पहले जम्मू कश्मीर गए थे, लेकिन आज शाम करीब सात बजे वह दिल्ली पहुंच गए। नौसेना प्रमुख एन ए के ब्राउन भी यहां नहीं हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 30, 2012, 09:23