Last Updated: Tuesday, April 10, 2012, 04:40
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : नई दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में मंगलवार सुबह एक मर्सिडीज ने दो सिपाहियों को कुचल दिया जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली पुलिस के दो कांस्टेबल दीपक सिंह चौहान (39) और अमित कुमार (24) पश्चिम विहार इलाके में रात की गश्त पर थे। उसी दौरान उन्हें तेजी से आ रही कार ने पीछे से टक्कर मार दी। चौहान की मौके पर ही मौत हो गई तथा अमित के पैर में गंभीर चोट आई है।
कार चालक कारोबारी गुरदीप सिंह इस घटना के बाद मौके से भाग गया, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों से मिले कार नंबर से पुलिस उसके घर पहुंच गई। उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि कार चलाते समय वह सो गया था उसी दौरान दुर्घटना घट गई। गुरदीप का मेडिकल कराया गया है। गुरदीप दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश-1 का रहने वाला है। गुरदीप की दक्षिणी दिल्ली और गुड़गांव के माल्स में रेस्तरां हैं। पुलिस ने गुरदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिय गया है।
First Published: Tuesday, April 10, 2012, 15:14