रमजान जुलूस को लेकर पुराने लखनऊ में फिर भड़की हिंसा

रमजान जुलूस को लेकर पुराने लखनऊ में फिर भड़की हिंसा

रमजान जुलूस को लेकर पुराने लखनऊ में फिर भड़की हिंसालखनऊ: राजधानी लखनऊ में रमजान जुलूस को लेकर बुधवार को दो पक्षों के बीच हुई हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। कई इलाकों में गुरुवार देर रात उपद्रवियों के पथराव, तोड़फोड़, आगजनी और फायरिंग में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस की तरफ से उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया गया। पुराने लखनऊ के हुसैनाबाद इलाके में एक मस्जिद में शरारती तत्वों के पथराव के बाद दो पक्षों में फायरिंग शुरू हो गई।

बवाल की खबर फैलने के बाद अकबरीगेट, सआदतगंज, ठाकुरगंज, जोहरा कालोनी, चौक और दौलतगंज इलाकों में हिंसा भड़क गई। वाहनों और दुकानों में पथराव और आगजनी के बीच फायरिंग हुई। देर रात तक उपद्रवियों का बवाल जारी रहा। हिंसाग्रस्त इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) और प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) के जवानों की तैनाती की गई है।

प्रशासन के मुताबिक फिलहाल हालात काबू में हैं। वरिष्ठ अधिकारी तनावग्रस्त इलाके में डेरा डालकर हालात की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंसा के संबंध में कुल 23 मामले दर्ज किए हैं। अब तक 13 लोगों को हिंसा के संबंध में हिरासत में लिया गया है। पुलिस के मुताबिक घायलों में दो लोगों को गोली लगी हैं, जिनमें से एक युवती है। घायलों का ट्रामा सेंटर व अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 2, 2013, 11:10

comments powered by Disqus