Last Updated: Tuesday, January 15, 2013, 23:33

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का 19 जनवरी को भारत-इंग्लैंड मैच से एक दिन पहले गुजरात के मुख्यमंत्री और झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा 18 जनवरी को रंगारंग कार्यक्रम में उद्घाटन करेंगे।
झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने बताया कि संघ द्वारा नवनिर्मित इस स्टेडियम का उद्घाटन 18 जनवरी को शाम एक रंगारंग कार्यक्रम में मोदी और मुंडा करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल डा. सैय्यद अहमद होंगे।
अमिताभ ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम में बीसीसीआई अध्यक्ष बी श्रीनिवासन और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और शिबू सोरेन भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा ये 19 जनवरी को होने वाले मैच का लुत्फ भी उठायेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 15, 2013, 23:33