Last Updated: Friday, March 30, 2012, 07:45
रांची : झारखंड की राज्यसभा की दो सीटों के लिए शुक्रवार सुबह प्रारंभ हुए मतदान से ठीक पहले राजधानी के बाहरी नामकुम इलाके से एक इन्नोवा कार से आयकर विभाग ने छापा मारकर लगभग सवा दो करोड रुपये नकदी बदामद कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया।
झारखंड के पुलिस प्रवक्ता महानिरीक्षक आर के मलिक ने बताया कि सुबह एक सूचना के आधार पर जमशेदपुर से रांची आ रही एक इन्नोवा कार को आयकर विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से छापा मारकर रांची के बाहरी नामकुम इलाके में जब्त कर लिया और उससे लगभग सवा दो करोड रुपये नकदी बरामद की।
पुलिस ने इस सिलसिले में कार के चालक समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है । हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ की जा रही है । कार जमशेदपुर के एक स्पांज आयरन फैक्ट्री मालिक की बतायी गयी है । उन्होंने बताया कि कार से हुई बरामदगी का आज यहां राज्यसभा की दो सीटों के लिए हो रहे चुनावों से संबन्ध होने की सूचना है । पूरे मामले की कड़ाई से जांच की जा रही है । जांच का काम मुख्य रुप से आयकर विभाग कर रहा है । पुलिस भी इस मामले में जांच कर रही है।
अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह धन किस मकसद से यहां लाया गया । इस बीच आज राज्य विधानसभा परिसर में राज्यसभा की दो सीटों के लिए सुबह नौ बजे मतदान प्रारंभ हो गया । दो सीटों के लिए यहां से पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 30, 2012, 16:44