राउत, जोशी की नजर शिवसेना में नंबर-2 पद पर : नीतेश राणे

राउत, जोशी की नजर शिवसेना में नंबर-2 पद पर : नीतेश राणे

राउत, जोशी की नजर शिवसेना में नंबर-2 पद पर : नीतेश राणेमुंबई : बाल ठाकरे के अत्येष्टि स्थल से शिवसैनिकों के हटने के कोई संकेत नहीं होने के बीच महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ मंत्री के पुत्र ने शिवसेना के दिवंगत संस्थापक का स्मारक बनाने को लेकर चल रही हलचलों के पीछे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के निजी स्वार्थ होने की बात का संकेत दिया।

उद्योग मंत्री नारायण राणे के पुत्र नीतेश ने ट्वीट किया, ‘ऐसा लगता है कि जैसे ही उद्धव ठाकरे सेना प्रमुख का पद संभालते हैं, मनोहर जोशी और संजय राउत की नजर कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर लगी हुई है।’ ठाकरे के स्मारक को लेकर छिड़े विवाद के बीच कई शिवसैनिक शिवाजी पार्क में उस जगह की रक्षा के लिए डटे हुए हैं जहां उनके नेता की अंत्येष्टि की गई थी।

शिवसैनिकों ने वहां बैरिकडिंग कर रखी है और घोषित कर दिया है कि वहां बाल ठाकरे का स्मारक बनेगा। राउत कह चुके हैं कि स्मारक एक भावनात्मक मामला है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार और न्यायपालिका से हस्तक्षेप नहीं करने का अनुरोध किया है। पिछले 10 दिनों से ठाकरे के प्रशसंक उन्हें अंत्येष्टि स्थल पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं तथा वहां एक अस्थायी ढांचा भी खड़ा कर दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 28, 2012, 19:44

comments powered by Disqus