Last Updated: Friday, July 5, 2013, 17:42

भोपाल : मध्यप्रदेश में विधानसभा आमचुनाव से मात्र चार माह पहले कथित अश्लील सीडी सामने आने तथा नौकर द्वारा पुलिस में यौन प्रताड़ना की शिकायत कराने के बाद वित्तमंत्री राघवजी के इस्तीफे ने प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है।
मंत्रीपद से इस्तीफा देने के बाद राघवजी ने शुक्रवार को आवास पर संवाददाताओं से कहा कि सुबह साढ़े दस बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें टेलीफोन करके इस्तीफा देने को कहा तथा यह भी कहा कि वह इस बारे में उनसे बाद में चर्चा करेंगे।
राघवजी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर उन्होंने तत्काल फैक्स पर अपने पद से इस्तीफा उन्हें भेज दिया है। उन्होंने कहा कि उन पर जो भी आरोप लग रहे हैं, वे सब गलत हैं तथा कथित अश्लील सीडी किसी षड़यंत्र का हिस्सा हैं।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस इस आरोप को मुद्दा बनाती है, तो वह हल्की मानसिकता का परिचय देगी। उन्होंने कहा कि राजकुमार एक गरीब घर का बच्चा है और पिछले तीन-चार साल से उनके यहां काम कर रहा है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, वित्तमंत्री राघवजी का इस्तीफा मुख्यमंत्री ने सुबह अपनी सिफारिश के साथ राज्यपाल रामनरेश यादव को भेजा, जिसे उन्होंने दोपहर बाद मंजूर कर लिया है। मुख्यमंत्री ने इस बीच वित्त विभाग का प्रभार प्रदेश के जल संसाधन मंत्री जयंत मलैया को सौंप दिया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 5, 2013, 16:56